Non Veg Jokes In Hindi Husband Wife

Non veg jokes in Hindi Husband wife post me Apka swagat hai. Yaha ek se ek badhkar post apke liye taiyar kiya gaya hai. Har chutkule ka maza uthaye aur uske baad share karna naa bhule.
Contents
- 1 Non Veg Jokes In Hindi Husband Wife
- 2 Husband Wife Non veg jokes in Hindi
- 3 Jokes in Hindi for Husband Wife
- 4 Non Veg Jokes in Hindi
- 5 Non Veg Jokes For Whatsapp
- 6 Funny Hindi Non Veg Jokes
- 7 Pati patni Non Veg Jokes
- 8 Husband wife jokes in Hindi
- 9 Pati Patni Hindi Chutkule
- 10 Husband wife chutkule
- 11 Funny Husband Wife jokes
- 12 Pati aur patni jokes
- 13 Biwi aur pati Jokes in Hindi
Non Veg Jokes In Hindi Husband Wife
टीचर : “बताओ लड़कियां ब्रा क्यों पहनती है ? ”पप्पू : साइन्स की वजह से” टीचर : “वो कैसे” पप्पू : “क्योंकि साइन्स भी…. इस बात को मानती है की खाने पीने की चीज़ो को ढककर रखना चाहिए….. टीचर : मादरचोद”……😡 😂😂😝😂😂😝😂😂
आदमी का क्या है बिचारे का बचपन मे जूतों में👟👞”पुचु-पुचु” की और……. जवानी में चुतो में 👉👌 “पुचु-पुचु” की…. आवाज़ मिल जाये तो बंदा खुश। 😂😅😆
वो तो अच्छा हुआ कारोना वायरस ही फेला है, भेंचो कही एड्स फेलता तो ”आह आह आह ” की caller tune लगा देते, भोसड़ी के 🙄🙄😝🙈🙈
गर्लफ्रैंड ने status अपडेट किया… “Feeling Awesome” बॉयफ्रैंड ने कमेंट किया….:- “मैंने बोला था ना…. कि दर्द होगा पर मज़ा बहुत आयेगा!” 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
लड़की- झूठ बोलने की कोशिश मत करना वरना मैं पकड़ लुंगी। . लड़का- wao …. तब तो मैं रोज झूठ बोलूंगा और तुम रोज पकड़ोगी। लड़की- मादरचोद…. 😡 😡 😡 मैंने कहा मैं तेरा झूठ पकड़ लुंगी।। कमीना…. 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
आज लड़किया मर्दो से कम नहीं, पर हमे इसका कोई गम नहीं. माना कि वो फ्यूचर मे आसमान पर जाएँगी, . मगर रात को तो हमारे ही नीचे आएँगी..।, 😜😛दे गच्चा गच😂😝👙 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
Husband Wife Non veg jokes in Hindi
Flipkart पर विज्ञापन देखकर गुप्ता जी ने लिंग बडा करने की मशीन मगांई. Box खोला तो उसमें 🔎 लेंस निकला, और निचे बडे अक्षरों में लिखा था, भोसडी के 🌞 धुप में इस्तमाल मत करना 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
आंटी – बेटा! कितने कमजोर हो गए हो कुछ लेते क्यो नहीं ? Me – आंटी ! बस ये तो आपकी बेटी के नखरे है मै तो कब से लेने को तैयार हू। 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
न ताक़त आप में है न आपकी हड्डी में है; वाह – वाह! न ताक़त आप में है न आपकी हड्डी में है; ताक़त तो उसमे है जो बिना हड्डी के आपकी चड्डी में है। 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
सेक्स के बाद कॉलगर्ल कस्टमर से बोली : “तुम्हारी बाँसुरी तो ….. बहुत ही छोटी है” कस्टमर :😕 “मुझे थोड़ी पता था कि, स्टेडियम में बजानी पड़ेगी“ 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
कुछ लड़कियां डाइटिंग कर के इतनी पतली हो जाती हैं की लड़की होने के सारे सबूत ख़तम हो जाते हैं। 😂😂😝🙊🙊😝😂😂
काँटों का तो सिर्फ नाम ही बदनाम है…🤔 चुभता तो लंड 🍌भी बहुत है…!!😜😝 —Sunny Leone समाज सेविका 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Jokes in Hindi for Husband Wife
अध्यापक: बिकनी👙 क्या है? पप्पू: बिकनी 👙वह पोशाक है जिसमें किसी लड़की का 90% बदन नजर आता है! लेकिन फिर भी नज़र साली सिर्फ 10% ढकी हुई जगह पर ही जाती है! 😂😂😝😝😂😂
आज का ज्ञान:- अगर सुहागरात को बिना रक्तपात के युद्ध समाप्त हो जाता है तो…. ……समझ लेना चाहिये कि ये देश पहले से ही आजाद हो चुका है.. 😂😂😝😝😂😂
Teacher: वो कौनसी रात हैं जिसमे आसमान गिरने का खतरा नही होता Girl: शनिवार की रात Teach: कैसे.? Girl: उस रात बहुत सारी टाँगे ऊपर होती है। 😂😂😝
इंटरव्यू के दौरान बॉस – क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है
लड़का – हां
बॉस – कुछ बोलकर सुनाईये
लड़का- “डूगना लागान डेना पडेगा बुवन “
बॉस – भाग भोसड़ीके
😂😂😂😂😂😂
माँ – डॉक्टर साहब मेरा बेटा कमजोर होता जा रहा है
डॉक्टर – हाथ बांध दो इसके..
अब उसकी माँ वजन घटवाने के लिए घूम रही है
ATM खराब पड़ा था मेरे दिमाग में एक शरारत सूझी
मैं ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,
15 मिनट बाद मेरे पीछे 25 लोग खड़े हो गए
फिर मैं चुपचाप वंहा से निकल गया
😂 😂 😂 😂😂😂😂😂😂😂
Non Veg Jokes in Hindi
“मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये
लेकिन सकून का जजीरा मिल ना पाए”
Question – इस कविता में कवि कंहा है और क्या कर रहा है?
Answer – इस कविता में कवि शराब की दुकान के बाहर खड़ा है और उसका नवरात्रि का व्रत है।
😂 😂 😂 😂 😂 😂
लड़की – लड़का
लड़की -” मुझे तुमसे कुछ कहना है “
लड़का – हां कहो ना ।
लड़की – समझ नहीं आता कैसे कहूं??
लड़का – कहो ना प्लीज ।
लड़की – मैं मा बनने वाली हूं ।
लड़का – बीच में बात काटते हुए नहींईईई!!! ये नहीं हो सकता है कह दो यह झूठ है यह कैसे हो सकता है हमारा प्यार तो गंगाजल की तरह पवित्र है
लड़की – बकवास मत कर अबे गधे पहले पूरी बात सुन मै तेरी माँ बनने वाली हूं
तेरे बाप ने मुझे प्रपोज किया है।
😂🤣😅😂🤣😂🤣😅🤣😂😅
बुजुर्ग – बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है?
चिंटू – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह
बुजुर्ग – मतलब?
चिंटू – मतलब भगवान भरोसे।
बीवी – जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं।
पति – जिसको रोज शराब मिल जाये, उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरूरत भी नहीं!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
वकील ने कठघरे में खड़ी खूबसूरत युवती से पूछा
वकील – परसों रात तुम कहां थी?
युवती – अपने पड़ोसी के साथ रेस्टोरेंट गई थी।
वकील ने फिर पूछा – और कल रात कहां थी।
युवती – अपने एक दूसरे पड़ोसी के साथ।
वकील ने फिर धीरे से पूछा और आपका आज प्लान क्या है?
इतने में दूसरा वकील चिल्लाया आॅब्जेक्शन मी लाॅर्ड,
यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है!
पुजारी और महिला
एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी। पुजारी ने उस महिला को देख उस पर दया दिखाई और पूछा – क्या हुआ बेटी रो क्यों रही हो?
महिला – अब क्या बताऊं पंडित जी कल रात मेरे पति गूजर गए।
पुजारी – ओह! यह तो बहुत बुरा हुआ। क्या तुम्हारे पति ने मरने से पहले कुछ कहा था?
महिला – हां वो बार बार बोल रहे थे ‘मेरा गला छोड़ दें डायन’
पंडित मूर्छित
😂 😂 😂 😂 😂 😂
😜😜😜😜😜😜सच्चाई स्कूल लाइफ
अजीब मैडम थी
कमाल के दिन थे वो भी,
मैडम मुर्गा हमें बनाती थी
और
Exam में अण्डे खुद देती थी!
😂 😂 😂 😂
एक डॉक्टर की बीवी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन था । डॉक्टर ने स्वयं ही ऑपरेशन करने का फैसला किया। उसने दो लेडी डॉक्टरों को सहयोग के लिए बुला लिया, साथ में दो नर्सें थी।
डॉक्टर ने बेहोशी की दवा दी लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई। फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ।
तब डॉक्टर ने तेज क्लोरोफाॅर्म सूंघाने का फैसला किया तो डॉक्टर की बीवी बोली,
” तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे साथ यह चुड़ैलें रहेगी, मैं बेहोश होने वाली नहीं हूं।”
😅😂🤣😅😂🤣😅😂🤣
बुरा न मानो होली है…… यह कहकर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था….
आज “बुरा न मानो दिवाली है”…. यह कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया,
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है!
😂 😂 😂 😂
Non Veg Jokes For Whatsapp
मजा तो तब आया
जब अपनी शादी के बाद दूल्हा उस ब्यूटी पार्लर में गया जहां उसकी बीवी ने शादी के ठीक पहले मेकअप करवाया था।
दूल्हे ने ब्यूटी पार्लर वाली मैडम के हाथ में iPhone का डब्बा थमाया और चला गया।
ब्यूटी पार्लर वाली मैडम खुश हो गई,
उसने जैसे ही डब्बा खोला उसमें नोकिया 1100 निकला, साथ में एक पर्ची भी थी, जिसपे लिखा था
” सेम फिलिंग हियर “
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
😜😜😜😜सच्चाई
चेन्नई में स्टुडेंट को थप्पड़ मारने के कारण टीचर को 51 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ा!😂 😂 😂 😂
अगर हमारे जमाने में यह रिवाज होता तो मेरी कुटाई के बदले में 8-10 फ्लैट, 4-5 बड़ी गाड़ियाँ और मैं पूरे विस्वास के साथ कह सकता हूं की स्विस बैंक में मेरा खाता होता 😅😂
एक शराबी और उसकी पत्नी रात को सो रहे थे। आधी रात को पति की चीख सुनकर पत्नी की आँख खुल गई!
उसने पति से पूछा – क्या बात है?
पति बोला – कुछ नहीं, मेरी कमीज नीचे गिर गई थी।
खीझ कर पत्नी बोली – तो इतने जोर से क्यों चीखे?
पति बोला – उस कमीज के अन्दर में भी था!
😂 😂 😂 😂 😂 😂
😜 डिसिप्लिन मत भूलो 😜
BC
यंहा रहना है तो नियम के अनुसार रहो
जहां सिगरेट पीना मना है, मत पियो
समझदार बनो, जिम्मेदार बनो!
Funny Hindi Non Veg Jokes
वंहा पर आप बीड़ी जला लो यार
अगर फिर आपको कोई रोके तो
उस जलती हुई बीड़ी को उसके
पिछवाड़े में दे दो
भिखारी – अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो।
पठान – 100 का नोट दिखाते हुए क्या तुम्हारे पास 50 रुपये है?
भिखारी – ( खुश होते हुए) जी है।
पठान – तो पहले व खर्च कर लो।
😅😂🤣😅😂🤣😅😂🤣
डॉक्टर कहता है सुबह जल्दी उठो उम्र बढ़ती है।
लेकिन आपने कभी यह सोचा की एक मुर्गा सुबह जल्दी उठता है और
शाम को शहीद हो जाता है।
वहम से बचो,,,,,,,,,
आराम से उठो।।
आरामदायक विभाग द्वारा जनहित में जारी।
😜😜😜😜😜😜😜
संता – यार! मैं जो भी काम शुरू करता हूं मेरी बीवी बीच में आ जाती है।
बंता – यार तु ट्रक चला कर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे।
😅😂🤣😅😂🤣😅😂🤣
कोई बतायेगा??
यह जो मन में लड्डू फूटते हैं
वो देशी घी के होते हैं या
डाल्डा के!!
😅 😂 🤣 😅 😂 🤣
पत्नी – तुम शराब में बहुत पैसा बर्बाद करते हो, अब बंद करो
पति – और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी – वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूँ इसलिए..
पति – पगली मैं भी तो इसलिए पीता हूं
की तू मुझे सुंदर लगे।
😅😂🤣😅😂🤣😅😂🤣
Pati patni Non Veg Jokes
जिस समय माँ को लगता है कि लड़का बड़ा हो गया है, उस समय हरामी लड़के गर्लफ्रेंड बना के फिर से तुतलाने लगते हैं!
😂 😂 😂 😂 😂
पति पत्नी से बात करते हुए
पति – तुमको पता है रात को मेरे सपने में एक लड़की आई थी।
पत्नी – अकेले आई होगी
पत्नी – हां पर तुम्हें कैसे पता?
पत्नी – क्योंकि उसका पति मेरे सपने में आया था!
😂 😂 😂 😂 😂 😂
Also read : Funny gande jokes – Sexy chutkule
Pati patni jokes in Hindi non veg
पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी – गिर गई थी लग गई….
पति – कहाँ गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी : तकिये पर गिर गई थी
और आँख लग गई थी।
😝😝😂😂😂😂😂
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने
लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने
लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की
भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी:- ” कमीना
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगा हुआ है..!! “
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣🤣
बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात
सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में
भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी – “बिलकुल !
पति – “हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा
नही …!!
😝😂😂🤣🤣🤣
पत्नी: अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना
दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पतिः (खुशी से) अच्छा लगेगा।
फिर तो पत्नी उसे सोमवर को भी
ना दिखी,
मंगलवार को भी नहीं दिखी,
बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी,
शुक्रवार को जब आँख का सुजन थोड़ा
कम हुआ तब -थोड़ी दिखाई
देना शुरू हुई।
😝😝😝😂😂🤣🤣🤣🤣
पत्नी: उठो सुबह हो गई,
पतिः आंखें नहीं खुल रही हैं,ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए,
.
पन्नी: रात में जिस जानू से चैट कर
रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद
नहीं आ रही है।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
Husband wife jokes in Hindi
पति – “तुम बहुत हसीन हो …
“पत्नी – “छोड़ो ना.
“पति – “तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत है …
“पत्नी – “छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारे बाल
बिलकुल रेशम जैसे हैं…
“पत्नी – “अजी छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारी आवाज़
कितनी सुरीली है …
“पत्नी – “हे भगवान !… अब
छोड़ो भी !”..
पति – “इतनी लंबी-लंबी तो
छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी
छोडू???”
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣
शक की इंतहा तो देखो
पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो एक
भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ
मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?
😝😝😝😂😂😂😂
पत्नी अपने पति के साथ
मायके जाते हुए।
पत्नी: देखो जी अपना मूड ठीक रखना और
वहाँ पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ।
पति : क्यों ?
पत्नी : अरे वो मेरे पापा का घर है।
पति : अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है।
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र
का मैदान है जो रोज बिना बात के
महाभारत करती है।
😝😝😂😂😂😂😂
Pati Patni Hindi Chutkule
पत्नी :-आपने मुझ में
क्या देख कर शादी की..?
.
पति:- कुछ नहीं बस
बचपन से शौक था बड़े
पंगे लेने का
🤕😐😐😂😂
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की
दुकान में झगड़ रहा था।
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो।
पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास
लेंगे !
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस
भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो
कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए
ना..!!!
पति -“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी
है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा
हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा
कैसे ???”
😐😝😜😂😂🤣🤣
शादी की 10वीं सालगिरह पर पन्नी पति
के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले
जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती
है…?
पन्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले
जा रहे हो, आराम से ले जाओ,में रोक
थोड़ी रहा हूं…
😜😜😂😂😂🤣🤣🤣
Husband wife chutkule
एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला
हो गया…
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी
😂😂😂🤣🤣🤣🤣
Funny Husband Wife jokes
पत्नी :- जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनो
में आती हूँ???
पति :-बिलकुल नही।
पत्नी :- क्यों ?
पति :- में हनुमान चालीसा पठकर
सोता हूं।
😂😂😂😂😂
पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है।
.
पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने की है.
😐😐😂😂😂😂
एक बार पप्पू की तबीयत
बहुत खराब हो गयी..
पप्पू बोला कामवाली
शांति की बुलाओ।
पत्नी- क्यो?
पप्पू , बोला डॉक्टर ने
बोला दवा खाकर
शांति के साथ सो जाओ
😜😝😂😂😂😂
Pati aur patni jokes
पति बाइक लेकर घर से निकल रहा था…
पत्नि: ये लो सुई…
पति: ये क्यों.?
पत्नी: अगर चैकिंग चल रही हो तो,
सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना….
पंचर मात्र 20 रुपए का बनेगा
और चालाना 30 हजार का..!!
😜😜😜😂😂
नारी शक्ति जिंदाबाद👉😂
पूजा के समय पत्नी ने पति से
पूछा : सुनो जी आपको आरती
याद है न
पति : हाँ.. वो पतली सी
काली ऑखों वाली सुन्दर सी
वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए
😝😝😝🤣🤣🤣🤣
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत
बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी
वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू…
पत्नी ने रिप्लाई किया-
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर
कुछ नही कहूँगी।
“पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे
😜😝😂😂😂🤣🤣
Biwi aur pati Jokes in Hindi
पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी
जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं
डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार
से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”
😐😐😂😂😂🤣🤣🤣
बहुत सारी खोजों के बाद,
अब पता चला है कि
पति पत्नी
की लडाई की मुख्य वजह है
“पंडित”…
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था…
😂😂😂😂😂😂😂
There are no comments yet, add one below.